तालाबों की तैयारी





तालाबों में जीरा डालने से पहले यह आवश्यक है कि तालाब से सभी खाऊं और अनावश्यक छोटी-बड़ी बोआरी, मांगुर, गरैय तालाब में डाली गयी जीरा को खा जाते हैं | और छोटी अनावश्यक मछलियां तालाब के भोजन को खा जाती है | नया तालाब की तैयारी के लिए 1 एकर में ३ या ४ फ़ीट पानी करने के बाद 1 ट्रेक्टर ताजा गोबर में 50 K.G. डी० ए० वी० या 50 K.G. यूरिया + 50 K.G. सिंगल सुपर फॉस्फेट और 50 से 100 K.G. सरसों का खल्ली सभी को डालकर तालाब के किनारे अच्छी तरह से मिश्रित कर 3-4 दिन छोर दें | उसके बाद पूरा गोबर को तालाब में छिड़काव करवा दें | पानी का रंग हरा होने लगेगा उसके बाद उसमें जीरा डालें |


FOLLOW US ON  

© 2017 · All Rights Reserved. Mohanpur Fish Hatchery