मछलियों में भी बीमारियां होती है जो मत्स्य पालक को पता नहीं चलता है और इससे काफी क्षति होती है | इसके लिए बहुत कम खर्च में इससे बचा जा सकता है | इसके लिए प्रति एकड़ 450 ग्राम का पोटाशियम परमेगनेट का घोल बनाकर समूचे तालाब में छिड़काव करते रहना चाहिए यह बीमारी ज्यादातर दिसंबर और जनवरी माह में आती है इसलिए जाड़े के दिन में 2-3 बार इसका छिड़काव अवश्य करना चाहिए | अधिक वृद्धि की लिए तालाब में जीरा डालने बाद महीने में एक बार जाल भी लड़ाना चाहिए | इससे पता चलता रहेगा की मेरी मछली की वृद्धि कैसा है |