जिस प्रकार जाते और बोये खेत में अनावश्यक घास उग कर खेत की उपज कम कर देता है उसी प्रकार तालाब में जलीय पौधे तालाब के पोषणतत्त्व तत्व को अपहरण कर लेता है | फलस्वरूप मछलियों का उत्पादन काम हो जाता है | अतः घास को मजदुर लगा कर या 2-4 दी नमक दवा का छिड़काव कर पानी की सतह पर उगने वाले जलकुम्भी, कमल, लिली इत्यादि किया जा सकता है | में ज्यादा घास होता होता है उसमें फिंगर लिंग या ईयर लिंग ग्रासकार्प मछली का जीरा अवश्य डालना चाहिए जो सभी प्रकार के जलीय घास को सफाई करते रहते हैं | जिससे तालाब की सफाई में मजदुर की भी बचत होती है ग्रासकार्प मछली भी काम समय में अच्छी बढ़ जाती है |