पुराने तालाब में जीरा डालने से पहले उस तालाब के खाऊं मछलियों को तालाब सुखाकर निकल लेना चाहिए क्योंकि डाली गयी जीरा को भी क्षति करता है | साथ तालाब के भोजन को भी खाता रहता है | जिस तालाब को सुखाना संभव नहीं है उसमें महुआ की खल्ली प्रति एकर ५००-६०० ग्राम डालना चाहिए या २०% एल्ड्रिन नमक दवा उपयोग विशेषज्ञ की साले लेकर करना चाहिए | इस प्रकार खाऊं मछलियों का उन्मूलन किया जा सकता है |